Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ALCOHOL KE NUKSAN | रोजाना शराब पीने से हो सकती हैं ये बीमारी
Home Health रोजाना शराब पीने से हो सकती हैं ये बीमारी

रोजाना शराब पीने से हो सकती हैं ये बीमारी

0
रोजाना शराब पीने से हो सकती हैं ये बीमारी
These diseases can be caused by drinking alcohol every day

These diseases can be caused by drinking alcohol every day

सबगुरु न्यूज़: ज्यादा शराब पीने वाले व्यक्तियों में नॉन मेलोनोमा त्वचा कैंसर के होने का खतरा बढ़ जाता है। एक शोध में पाया गया है कि रोजाना दस ग्राम ज्यादा शराब लेने से बेसल सेल कार्सिनोमा (बीसीसी) का खतरा 7 फीसदी और स्किन स्क्ेवमस सेल कार्सिनोमा (सीएससीसी) का खतरा 11 फीसदी बढ़ जाता है। इस शोध का प्रकाशन ‘ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी’ में किया गया है। ये नॉन-मेलनोमा त्वचा कैंसर के दो सामान्य प्रकार हैं।

VIDEO: लालू प्रसाद यादव ने मोदी जी को संबोधित करते हुए कॉमेडी की

शोध में कहा गया है कि पराबैंगनी विकिरण सीधे तौर पर बीसीसी और सीएससीसी से जुड़ा है, जबकि शराब और कैंसर का संबंध सटीक तौर पर परिभाषित नहीं है।

VIDEO: होंडा ने निकाली नई स्पोर्ट बाइक HONDA CX01

शोध के लिए दल ने मेटा-विश्लेषण किया और 13 नियंत्रित मामलों/समूहों के निष्कर्षो की समीक्षा की।

Video:VIDEO: चीन ने भारत में फिर भेजा एक नया जुगाड़

हॉर्वर्ड ची.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एच. येन ने कहा, “मेटा विश्लेषण से शराब के बीसीसी और सीएससीसी से जुड़े होने के सकारात्मक साक्ष्य मिले हैं। बीसीसी व सीएससीसी के जोखिम शराब की खुराक पर निर्भर करते हैं।”

VIDEO: देखिये इस हॉट मॉडल का वर्कआउट मोटिवेशन

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE