Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
GARMI ME KYA PIYE | तेज धूप और गर्मी का खौफ खत्म, ये ड्रिंक लेकर रहे कूल कूल
Home Latest news तेज धूप और गर्मी का खौफ खत्म, ये ड्रिंक लेकर रहे कूल कूल

तेज धूप और गर्मी का खौफ खत्म, ये ड्रिंक लेकर रहे कूल कूल

0
तेज धूप और गर्मी का खौफ खत्म, ये ड्रिंक लेकर रहे कूल कूल
Drinking a glass of water daily will make you fit

These drinks will help you with strong sunshine

गर्मी ने दस्तक दे दी हैं, गर्मी आते ही लोग खुद को डिहाइड्रेशन और लू से बचाने के लिए ठंडा लेते हैं, जब हमें ज्यादा गर्मी होती हैं तो बुरा हाल हो जाता हैं, गला सूखना और पसीना आना आम बात है। ऐसे में हमें तब ठंडा पीने या ठंडा खाने का मन करता हैं। आज हम गर्मियों के ऐसे स्पेशल ड्रिंक्स बताएंगे जो तेज धूप से सामना होने पर भी आपकों सुरक्षित रखेंगे। आपका स्वास्थ्य नहीं बिगडेगा। इसे,आप खुद ट्राई कर के देखे पता चल जाएगा।

संतरे के 10 चमत्कारी लाभ, जो दे रोगों से मुक्ति

1.बंटा

These drinks will help you with strong sunshine

बंटा के ‘कंचे वाली कोल्ड ड्रिंक’ या फिर ‘गोटी वाली ड्रिंक’ जैसे कई नाम है कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच ये ड्रिंक काफी फेमस है गर्मियों के मौसम में प्यास बुझाने और खुद को ठंडा रखने के लिए बंटा एक बेहतर ड्रिंक है जो चीज इसे खास बनाती है वो है इसकी सील इसकी बॉटल को कंचे या फिर गोटी की मदद से सील किया जाता है|

इन खाद्य पदार्थ को खाने से आएगी आपको गहरी नींद!

2.बादाम मिल्क

These drinks will help you with strong sunshine

दूध में बादाम, इलायची और पिस्ता मिश्रित ये ड्रिंक एक तरह से किसी ‘फुल मील’ से कम नहीं है| ये प्यास बुझाने के साथ भूख भी मिटाती है इसे और स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें गुलाब जल और वनीला की खुशबु मिला सकते हैं|

गर्ल्स के लिए सांवली त्वचा को गोरा करने के नुस्खे

3. शिकंजी

These drinks will help you with strong sunshine

गर्मी से लड़ने में जिस ड्रिंक को सबसे ज्यादा कारगर मा जा सकता है, तो वो है शिकंजी उत्तरी भारत में शिकंजी गर्मियों की फेवरेट ड्रिंक मानी जाती है शिकंजी को लोग नींबू पानी के नाम से भी जानते हैं

4.आम पन्ना

These drinks will help you with strong sunshine

फलों का राजा कहे जाने वाला आम हमें गर्मियों में आम पन्ना के पूर में काफी फ्रेशनेस प्रदान कराता है कच्चे आम, काला नमक और मिर्च आदि की मदद से बनाई जाने वाली ड्रिंक वाकई एक बेस्ट समर ड्रिंक है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News