Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यह खासियत हैं up के cm अखिलेश यादव के हाईटेक रथ में – Sabguru News
Home Breaking यह खासियत हैं up के cm अखिलेश यादव के हाईटेक रथ में

यह खासियत हैं up के cm अखिलेश यादव के हाईटेक रथ में

0
यह खासियत हैं up  के  cm अखिलेश यादव के हाईटेक रथ में
samajvadi vikas rath
samajvadi vikas rath
samajvadi vikas rath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने समाजवादी विकास रथ में अपनी सरकार की उपलब्धियों के बखान के लिए प्रदेश की जनता के बीच निकल गए हैं। जिस रथ में मुख्यमंत्री सवार होंगे मसर्डीज बैंज द्वारा निर्मित इस रथ की विशेष खासियतें हैं।

विकास से विजय की यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री का यह रथ बडे ही खास बस पर बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग में रंगी इस चमकदार बस पर मुख्यमंत्री को साइकिल चलाते दिखाया गया है। साइकिल सपा का चुनाव चिन्ह है। मुख्यमंत्री का नारा-‘काम बोलता है’ को प्रदर्शित करने के लिए लखनऊ मेट्रो, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे और 108 एम्बुलेंस सेवा जैसे अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स की तस्वीरें भी रथ पर विद्यमान हैं।

इस बस को रथ का रूप देने के लिए इसमें एक हाइड्रॉलिक लिफ्ट लगाई गई है, जिसकी मदद से अखिलेश को ऊंचा उठाया जा सकता है, और वह रोड शो और रैलियों के दौरान जनता को इस बस में ही रहकर संबोधित करेंगे। रथ में सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी टेलीविजन, सोफासेट और बिस्तर भी मौजूद हैं। विकास को लेकर तैयार किया गया एक प्रचार गीत भी इसमें बज रहा है।

-बना है मिनी सीएम ऑफिस

इस प्रचार रथ में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को सरकारी कामकाज निपटाने में कोई दिक्कत न हो। इसके मद्देनजर उसके अंदर सीएम का मिनी ऑफिस भी बनाया गया है। इसे हॉटलाइन और वाई-फाई सुविधाओं से लेस किया गया है। इस रथ का निर्माण प्रसिद्ध कंपनी ‘मर्सडीज बेंज’ ने किया है।

related news…

https://www.sabguru.com/cm-akhileshs-rakh-stopped-due-to-technicle-fault/

https://www.sabguru.com/cm-akhilesh-dont-call-shivpals-name-in-his-speech/

https://www.sabguru.com/up-cm-akhilesh-yadav-starts-rathyatra/