![पुलिस की मुस्तैदी : उदयपुर के सलूम्बर में बची लाखों की चोरी पुलिस की मुस्तैदी : उदयपुर के सलूम्बर में बची लाखों की चोरी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/08/poli.jpg)
सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर जिले के सलूम्बर के बाईपास रोड सूरजपोल स्थित एक किराणा दुकान मे चोरों ने सेन्धमारी की कोशिश की लेकिन, रात्रि गश्त कर रही पुलिस को देख चोर भाग खड़े हुए।
पुलिस सुत्रों के अनुसार सूरजपोल बाईपास रोड पर स्थित पवन पुत्र मगनलाल रायकिया की किराणा दुकान पर रात्रि को चोर दीवार तोड़ रहे थे कि पुलिस को देख भाग छूटे। पुलिस की मुस्तैदी से वारदात नहीं हुई।