नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया। साथ ही कहा कि देश उनके जन्म-शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाए।
मोदी ने रविवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको शत् शत् नमन। मैं अपनी प्रेरणा को अभिवादन करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल भारत की जड़ों से जुड़ी हुई राजनीति के पक्षकार थे और भारत की सांस्कृतिक विरासत को पुरस्कृत करने के प्रयास वाली विचारधारा के साथ उन्होंने अपना एक राजनीतिक दर्शन दिया- एकात्म-मानववाद।
ऐसे महान पंडित दीनदयाल जी की शताब्दी का वर्ष आज प्रारंभ हो रहा है। ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ अन्त्योदय का सिद्धांत उनकी ही देन है। देश उनके जन्म-शताब्दी वर्ष को ‘गरीब कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाए।
रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपध्याय जी की जयंती है और आज से ही उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ता जिस राजनीतिक विचारधारा को लेकर काम कर रहे हैं, उसे व्याख्यायित करने का काम दीनदयाल जी ने किया।
अन्य खबरें :
पत्नी को कंधा देने नहीं जुटे लोग, पति ने किया अंतिम संस्कार
छतरपुर जिले में मकान की दीवार गिरने से 3 की मौत, 15 घायल
https://www.sabguru.com/100th-birth-anniversary-of-pandit-deen-dayal-upadhyaya/