गुवाहाटी। सावन महीने की तीसरी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए आज राजधानी गुवाहाटी समेत पूरे राज्य के शिवालय व देवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
कुछ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए तड़के दो बजे से ही मंदिर के कपाट जलाभिषेक करने के लिए खोल दिए गए। राज्य के शिवसागर जिला शहर में स्थित प्रसिद्ध शिवालय में जल चढ़ाने के लिए पूरे राज्य से श्रद्धालुगण पहुंचे थे।
राजधानी के प्रसिद्ध शुक्रेश्वर मंदिर के प्रति भक्तों में काफी आस्था है। यहां पर सावन की प्रत्येक सोमवारी को भारी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। वशिष्ठ गंगा से जल लेकर देर रात को ही श्रद्धालु शुक्रेश्वर मंदिर के सामने कपाट खुलने के इंतजार में कतारबद्ध हो गए।
सुरक्षा के मद्देनगर वशिष्ठ धाम से शुक्रेश्वर मंदिर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शुक्रेश्वर मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु तड़के सुबह 2 बजे से ही भगवान भोले नाथ को जल चढ़ाना आरंभ कर दिया।
जल चढ़ाने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। जल चढ़ाने के लिए भोले के भक्तों की भीड़ अन्य देवालयों में भी देखी गई।