Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
khubsurat hone ke tarike | हर गर्ल्स पढें ये ब्‍यूटी बकेट लिस्‍ट, बन जाएंगी परफेक्ट
Home Health Beauty And Health Tips हर गर्ल्स पढें ये ब्‍यूटी बकेट लिस्‍ट, बन जाएंगी परफेक्ट

हर गर्ल्स पढें ये ब्‍यूटी बकेट लिस्‍ट, बन जाएंगी परफेक्ट

0
हर गर्ल्स पढें ये ब्‍यूटी बकेट लिस्‍ट, बन जाएंगी परफेक्ट
This beauty bucket list is essential for every girl

This beauty bucket list is essential for every girl

सुन्दर दिखने की चाह हर यूथ में होती है चाहे व गर्ल हो या ब्वाइज। सुंदर दिखने के लिए यूथ कई टिप्स अपनाते हैं। स्मार्ट और परफेक्ट स्टाइल में रहने का क्रेज़ वे नहीं छोड सकते। हालांकि गर्ल अक्‍सर ऐसी चीजे़ छोड़ देती हैं जिससे वे अपने लुक को चेंज कर सकती है। तो हम बता रहे हैं कि आपके लिए ब्‍यूटी बकेट में किन चीजों का होना बहुत जरुरी हैं।

अगर शरीर में हैं दर्द तो इसका इस्तेमाल जरूर करें

ब्‍यूटी बकेट लिस्‍ट

This beauty bucket list is essential for every girl

सुंदर दिखना हर महिला की चाहत होती है और सुंदर दिखने के जुनून में वह लि‍पस्टिक से लेकर हेयर कलर और आंतरिक ब्‍यूटी के लिए सभी प्रकार के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट को इस्‍तेमाल करने से पीछे नहीं हटती है। हालांकि खुद को ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट के माध्‍यम से व्‍यक्‍त करने के बहुत सारे तरीके होते है और अपने लुक को बदलकर आप अपने जीवन बदलाव ला सकती है। लेकिन महिलाएं अक्‍सर ऐसी चीजे़ छोड़ देती हैं जिससे असलियत में वह अपने लुक को चेंज कर सकती है। महिलाओं के लिये ब्‍यूटी बकेट में इन चीजों का होना बहुत जरुरी हैं।

पता नहीं होंगे आपको साबुतदाने के यह फ़ायदे

वैक्सिंग करें

This beauty bucket list is essential for every girl

वैक्सिंग पेनफूल लगता है, और शायद यह है भी। लेकिन कहते हैं न कि बिना दर्द के कुछ नहीं मिलता, इसलिए स्‍वयं को वैक्‍स करें। वैक्‍स के दर्द का अनुभव मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। साथ ही अच्‍छे परिणाम को पाकर आप अगली बार वैक्सिंग से प्‍यार करने लगेगी।

बालों में कलर का इस्‍तेमाल

This beauty bucket list is essential for every girl

अपने लुक को चेंज करने के लिए अपने बालों को लाल या गोल्‍डन रंग से एक बार कलर करने की को‍शिश करें। यह कलर स्‍थायी नहीं होते। इसलिए एक या दो दिन रखने के बाद अगर आपको अच्‍छा न लगें तो आप इसे हटा सकते हैं। एक अस्‍थायी डाई की मदद से आप इसे स्‍वयं करें और फिर अपना एक कलरफूल स्‍लैफी क्लिक करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News