सबगुरु न्यूज़: जीसटी लागू होने के बाद बहुत से कारों के दामों में गिरावट आई है (VIDEO: 10 ऐसे बॉलीवुड एक्टर जो कभी थे बैकग्रॉउंड आर्टिस्ट) और अब इसी मौके पर स्वीडन की कार निर्माता कंपनी volvo अपनी v90 cross coutry को भारत में लांच करने जा रही है भारत में इस कार की लौन्चिंग 12 जुलाई को होनी है वोल्वो की भारत में यह तीसरी क्रॉस मॉडल होगी इससे पहले कंपनी ने 2016 में दिसम्बर के महीने में 40 cross coutry और उसी साल मार्च के महीने में एस 60 क्रॉस कंट्री को लॉन्च किया गया था|
लग्ज़री suv जैसी पर्फोर्मांस वाली इस कार को suv को स्टेशन वैगन सेगमेंट में रखा जायेगा (VIDEO: लड़की को घर से निकाला बाहर फिर भी बनी IAS अफसर) इसे रेगुलर वी90 को ऑफ रोड वर्जन का बताया है v90 cross coutry को वोल्वो 90सिरीज़ में ही रखा जायेगा इस कार की कीमत तक़रीबन 60 लाख़ के आस पास होने की उम्मीद जताई जा रही है|
जाने इसके फीचर्स
देखा जाये तो वी 90 क्रॉस कंट्री की फीचर्स एस 90 से काफी हद तक मिलती जुलती है (VIDEO: देखिये बॉलीवुड की DRUNK पार्टी वीडियो हुआ LEAKED) इसके आगे का इंजन भी एस 90 जैसा ही है और पीछे में इसके वाटरफाल टेललैम्प्स की सुविधा दी गई है मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें यह वी90 और एस 90 के मुकाबले 210 एमएम और 50 एमएम ज्यादा ऊँची है इसमें वोल्वो का आल व्हील ड्राइव यानि एडब्लूडी का भी सिस्टम दिया गया है अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमे एक्ससी 90 वाला 2.0 लीटर वाला डीज़ल इंजन की सुविधा दी गई है, जिसकी पावर 235 पीएस और टार्क 480 एनएम होगा|
इस इंजन की खासियत होगी (VIDEO: सैमसंग गैलेक्सी S9 बेहतर फीचर के साथ) की ये 8 स्पीड ऑटोमाटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा इस के साथ ही इसमें ईको ,कम्फर्ट डायनामिक और ऑफ रोड ड्राइविंग मोड की भी सुविधा उपलब्ध है|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE