Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीवी की यह संस्कारी बहु अब दिखेंगी इस किरदार में – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood टीवी की यह संस्कारी बहु अब दिखेंगी इस किरदार में

टीवी की यह संस्कारी बहु अब दिखेंगी इस किरदार में

0
टीवी की यह संस्कारी बहु अब दिखेंगी इस किरदार में
HINA KHAN

HINA KHAN

सबगुरु न्यूज़: छोटे परदे की अक्षरा के नाम से जानी जाती एक्ट्रेस हिना खान का काफी बोल्ड अंदाज़ तो सभी ने खतरों के खिलाड़ी इन स्पेन में देख ही लिया होगा लेकिन हिना के फैंस को यह खबर सुनकर शायद बड़ा झटका लग सकता है खबर यह है कि जल्द ही छोटे परदे पर हिना एक डेली सोप में तवायफ के किरदार में नजर आएँगी छोटे परदे की संस्कारी बहुओ की गिनती में आने वाली हिना इन दिनों तो खतरों के खिलाडी सीजन 8 में नजर आ रही है|

सानिया मिर्ज़ा का हॉट वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल में नजर आने वाली हिना यह शो छोड़ चुकी है और शायद शो को छोड़ने की वजह खतरों के खिलाड़ी में उनका शामिल होना था|

प्रियंका चोपड़ा का ऊप्स मोमेंट हुआ यूट्यूब पर वायरल, देखें वीडियो

सूत्रों के मुताबिक अब हिना जल्द ही अपने नए टीवी शो के साथ फिर से स्क्रीन पर कमबैक करेंगी और इस बार हिना अबतक के सबसे अलग किरदार तवायफ के रोल में नजर आएँगी सुनने में आया था कि रश्मि शर्मा के नए शो में तवायफ के रोल के लिए हिना को अप्रोच किया गया है हालाँकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि हिना यह शो करेंगी या नहीं रश्मि शर्मा की प्रोडक्शन लिस्ट में “शक्ति अस्तित्व के एहसास की” और “देश की बेटी नंदिनी” जैसी टीवी सीरियल्स के नाम जुड़े हुए है|

फिर से हुई दिशा पटानी ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखें वायरल वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE