आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
सबगुरु न्यूज़ उदयपुर: (VIDEO: सच्चे प्यार के लिए ये जरूर देखें) में पानी से लबालब झीलें गर्मियों में भी ठंडक का अहसास कराती हैं। सड़कों पर ट्रैफिक और भीड़-भाड़ न के बराबर है, इसलिए ज्यादा तपिश महसूस नहीं होती। मेवाड़ के सिसोदिया राजपूतों ने 1567 में चित्तौड़गढ़ के अस्त होने के बाद उदयपुर आकर परियों-सा खूबसूरत शहर बसाया था। फोटो गैलेरी के लिए पूरा पेज देखें
इतिहास बताता है कि राणा उदय सिंह ने 16वीं सदी में उदयपुर की खोज की थी और बीचोंबीच गैरकुदरती पिछौला झील का विस्तार भी किया। आज उदयपुर में महल, हवेली, मन्दिर, बाग और म्यूजियम की भरमार है। साथ ही हैं हर ओर झीलें ही झीलें-जन्नत के बेइतहां नजारे|
फतेह सागर के बगल में सहेलियों की बाड़ी नाम का सुन्दर बाग है। हरियाली और झर-झर बहते फव्वारों की ठंडक टूरिस्ट्स को लुभाती है।(VIDEO: नौजवान क्यों जाते है GOA घूमने) बताते हैं कि इसे महाराणा संग्राम सिंह (द्वितीय) ने 1710 से 1734 के बीच राज परिवार की महिलाओं के सैरगाह के लिए बनवाया था। इसीलिए नाम सहेलियों की बाड़ी रखा गया।
यह देश के मशहूर बागों में शुमार है। बाग के कई भाग हैं।(VIDEO: मिलये बच्चो के आतिफ से या उनसे भी खतरनानक, हंसी नहीं रुकेगी) नाम हैं- सावन भादो, हाथी फव्वारे, रासलीला, बिन बादल बरसात वगैरह। असल में, शुरुआती दौर में फतेह सागर के करीब छोटे-छोटे कई बगीचे थे। इन्हें महाराणा फतेह सिंह ने सहेलियों की बाड़ी में मिलाकर, भव्य स्वरूप प्रदान किया। खूबसूरती इस कदर है कि बॉलिवुड की कई फिल्मों में रूपहले पर्दे पर छाया है।
सबसे ऊंचे पहाड़ पर सिटी पैलेस है। पिछौला लेक से सटे पैलेस में फतेह पोल के द्वार से दाखिल होते हैं। ऊंचाई से समूचे उदयपुर का हवाई नजारा दिल को खूब भाता हैं।(VIDEO: चौटी काटने वाला कौन- एलियन | चुड़ैल | तांत्रिक) यूं भी यह सबसे खास टूरिस्ट अट्रैक्शन है। राज आंगन, राणा प्रताप म्यूजियम, लक्ष्मी चौक, दिल खुशाल, बड़ा महल वगैरह पैलेस के अहम हिस्से हैं। यह इतना बड़ा है कि 4-6 घंटे भी घूमने के लिए कम पड़ते हैं। मेवाड़ की एक से एक चित्रकलाओं से रूबरू होने का मौका यहां मिलता है।
खूबसूरत उदयपुर गैलेरी
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE