कानपुर। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और इंग्लैड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।
मैच को लेकर दूसरे दिन बुधवार को स्टेडियम पहुंचकर टीम इण्डिया ने सुबह के सत्र में जमकर अभ्यास किया। इस बीच पत्रकारों से टीम के कप्तान ने टीम के लिए ओपनिंग किए जाने की बात कहकर सभी को चौका दिया।
अभ्यास शुरुआत खिलाड़ियों ने फ़ुटबाल खेलकर की जिसके बाद टीम इण्डिया के दिग्गजों ने नेट पर जम कर पसीना बहाया। कप्तान विराट कोहली सहित प्रमुख बल्लेबाजों ने बैटिंग प्रैक्टिस की। स्थानीय गेंदबाजों ने भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की नेट प्रैक्टिस कराई।
गेंदबाजों ने भी गेंद से जोर आजमाईश कर अभ्यास किया। प्रैक्टिस सेशन के बाद टीम इन्डिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कान्फ्रेस की। उन्होंने कहा कि इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट और वनडे की तरह ही टी-20 मुकाबलों में भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
टीम में शामिल युवा स्पिनर यदुवेन्द्र चहल और परवेज रसूल आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन कर चुके है। उनसे इन्टरनेशनल मैचों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। एक सवाल का जवाब देते हुए विराट ने कहा कि जरूरत पड़ने पर टी-20 मैचों में वह ओपनिंग भी कर सकते हैं।