सबगुरु न्यूज़: चीनी कंपनी Xiaomi ने एक इवेंट के दौरान अपने दो नए स्मार्टफोन Mi MIX 2 और Mi Note 3 को मार्केट में पेश कर दिया है इतना ही नहीं कंपनी ने इन सभी के साथ में अपने नए एप्पल कंपनी को टक्कर देने के लिए अपने नए लैपटॉप Mi Notebook Pro को भी मार्केट में उतार दिया है कंपनी द्वारा लॉन्च किये गए लैपटॉप Mi Notebook Pro की तुलना 15 इंच वाले MacBook Pro से करी गई है।
VIDEO: INDIAN ARMY के जवान पर उठाया हाथ तो उसे मारा बुरी तरह
सामने आया है की कंपनी द्वारा पेश करे जाने वाले लेपटॉप की डिस्प्ले 15.6 इंच है लैपटॉप को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमे 16GB रैम वाला लैपटॉप Intel Core i7 का जिसकी किम्मत CNY 6,999 है दूसरा लैपटॉप 8GB रैम Intel Core i7 जिसकी किम्मत CNY 6,399 है जबकि कंपनी द्वारा पेश किया गया तीसरा लैपटॉप 8GB रैम वाला Intel Core i5 है जिसकी किम्मत CNY 5,599 है आइये आपको लैपटॉप के अन्य फीचर के बारे में बताते है।
VIDEO: THE GREAT KHALI के साथ SUNNYLEONE की तस्वीरें
अगर लैपटॉप के अन्य खास फीचर की बात करे तो इसमें ग्राफिक्स कार्ड Nvidia GeForce MX150 ,16GB का 2400MHz DDR4 रैम, 256GB PCIe SSD ,फुल-साइज HDMI पोर्ट, दो USB Type-A पोर्ट,3-इन-1 SD कार्ड स्लॉट,3.5mm हेडफोन जैक, दो USB Type-C पोर्ट, 60Wh की बैटरी है।
VIDEO: HARBHAJAN SINGH ने की WWE रिंग में फाइटिंग
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE