Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
45 मिलियन डिफरेंट कलर के फूलों के पौधों से बना है ये गार्डन - Sabguru News
Home Azab Gazab 45 मिलियन डिफरेंट कलर के फूलों के पौधों से बना है ये गार्डन

45 मिलियन डिफरेंट कलर के फूलों के पौधों से बना है ये गार्डन

0
45 मिलियन डिफरेंट कलर के फूलों के पौधों से बना है ये गार्डन
This garden is made of 45 million different colorful flower plants

एक ऐसा गार्डन जो नेचुरल फ्लावर का सबसे बड़ा गार्डन है, उसका नाम है Dubai Mirracle गार्डन. ये गार्डन Dubailand में स्थित है. यह गार्डन 2013 Valentine day के दिन ओपन हुआ था. इसमें कुल 45 मिलियन फूलों के पौधे हैं. April 2015 में इस Garden को  “Moselle Award ” से नवाजा गया था.

इस पेड़ के बारें मे जानकर दंग रह जाएंगे आप

Flower की सजावट 
45 मिलियन फूल डिफरेंट कलर, डिफरेंट शेप, और डिफरेंट स्टाइल में रखे गए है जैसे की हार्ट, सर्कल्स, विंटेज वैन, पीकॉक, इगलूस, पिरामिड. यहाँ का नज़ारा सभी की आँखों को चकित कर सकता है.

छत्तीसगढ़ में इस पेड़ के बिना अधूरी है विवाह की रस्में

अट्रैक्शन ऑफ़ गार्डन 
1. वर्ल्ड की सबसे बड़ी पुराने ज़माने की Flower घडी
2. वर्ल्ड की सबसे बड़ी नैचरल फूलों की दिवार के कारण इसे गिनिज़ वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से भी नवाज गया है.

मेंटेनेंस ऑफ़ गार्डन 
इस गार्डन की मेंटेनेंस के लिए वेस्ट वाटर का इस्तेमाल किया जाता है . जिसमे 757,082 लीटर पानी का उपयोग होता है. The Dubai Miracle Garden अक्टूबर से अप्रैल तक खुला रहता है. जून से सितम्बर तक बंद रहता है

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE