नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल ने सोमवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आधारित पेमेंट एप ‘तेज’ लांच किया। ‘तेज’ एक एप है जिसे एंड्रायड या आईओएस डिवाइसों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।
यह सरकारी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) द्वारा बनाए गए पेमेंट प्रोटोकॉल यूपीआई पर आधारित एप है।
अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा ‘तेज’ एप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें बंगाली, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू प्रमुख हैं।
इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल है। यह एप खोलने पर सबसे पहले साइन इन करना होता है, जिसके लिए बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होता है।
उसके बाद यूजर को एसएमएस के माध्यम से एक ओटीपी भेजा जाता है और ईमेल आईडी मुहैया कराने के साथ ही पंजीकरण पूरा हो जाता है।
इस एप के माध्यम से यूजर बिल का भुगतान कर सकते हैं, और सीधे अपने बैंक खाते में रकम भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं। गूगल तेज एप के माध्यम से क्यूआर कोड का स्कैन कर भुगतान भी किया जा सकता है।
गूगल ने इसके अलावा ‘तेज फॉर बिजनेस’ की घोषणा की भी की है, जो व्यापारियों के लिए है। गूगल ने बताया कि इस एप के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के अलावा ग्राहकों को ऑफर भेज सकते हैं, भुगतान की याद दिला सकते हैं और ग्राहक समर्थन मुहैया करा सकते हैं।
https://www.sabguru.com/finance-minister-arun-jaitley-lists-three-benefits-of-demonetisation/