Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार, इसकी रफ्तार उड़ा देगी होश - Sabguru News
Home Business Auto Mobile ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार, इसकी रफ्तार उड़ा देगी होश

ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार, इसकी रफ्तार उड़ा देगी होश

0
ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार, इसकी रफ्तार उड़ा देगी होश
This is the world's most agile electric supercar, it will speed up the senses

This is the world's most agile electric supercar, it will speed up the senses

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी नेक्स्टईवी ने लंदन में अपने नए ब्रांड ‘नियो’ और इस ब्रांड के तहत बनाई गई पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार ‘नियो ईपी9’ को पेश किया है।(VIDEO: बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेल करने पर लड़की ने किया सुसाइड) कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे फुर्तिली इलेक्ट्रिक कार है।

नियो ईपी9 की रफ्तार जांचने के लिए इसे जर्मनी के मशहूर रेस ट्रैक नॉर्डस्क्लिफ पर दौड़ाया गया। यह ट्रैक करीब 20 किलोमीटर तक फैला हुआ है।(VIDEO: DANGEROUS बाइक रेसिंग BMW HONDA) वहां इस कार ने ट्रैक का एक लैप (एक चक्कर) 7 मिनट 5.12 सेकंड में पूरा किया। इसके साथ ही नियो ईपी9 ने ट्रैक पर सबसे जल्दी लैप पूरा करने का खिताब भी अपने नाम किया। पहले यह खिताब टोयोटा की टीएमजी ईवी पी002 के पास था, जिसका टाइम 7 मिनट 22.329 सेकंड था।

This is the world's most agile electric supercar, it will speed up the senses

कंपनी का दावा है कि नियो ईपी9 की पावर एक मेगावॉट यानी 1360 पीएस है। इस में चार इलेक्ट्रिक मोटर और चार गियरबॉक्स लगे है। जिसकी बदौलत 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे महज 2.7 सेकंड का समय लगता है,(VIDEO: पाकिस्तानी हॉट गर्ल कार डांस वीडियो) जबकि 7.1 सेकंड में यह कार 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 313 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। कंपनी के मुताबिक इसमें इंटरचार्जेबल बैटरी सिस्टम लगा है, जिससे कार की बैटरी 45 मिनट में चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 427 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

ईपी9 को बनाने में कस्टमाइज़्ड कार्बन फाइबर मैटेरियल का काफी इस्तेमाल हुआ है।(BJP की महिला लीडर का VIDEO वायरल) यह कार ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉज़ी में इस्तेमाल होने वाले ई-कंट्रोल स्ट्रक्चर और सेंसर सिस्टम से भी लैस है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE