सबगुरु न्यूज़: अाज हम अापको एेसे ही अाइलैंड के बारे में बताएंगे जहां जहा जाना है बेहद खतरनाक|
स्नेक आइलैंड– दे ब्राजील क्वेइमाडा ग्रैंड समुद्र के बीचों-बीच बना आइलैंड है। इस जगह पर इंसानों के बदले सिर्फ सांप रहते हैं। यहां पर 4,000 प्रकार के अलग-अलग सांप पाए जाते हैं, जो अपने जहर से किसी की भी जान लेने में माहिर हैं।
कर रहे थे गंदा काम परिवार वालों ने पकड़ा
प्रोवेग्लिया आइलैंड– इटली के प्रोवेग्लिया आइलैंड के बारे में कहा जाता है कि यहां जाने वाला जिंदा वापस नहीं आता। बताया जाता है कि सैकड़ों साल पहले इस आइलैंड पर प्लेग के मरीजों को जिंदा जला दिया जाता था। यहां घूमने वालों को कई भुतहा चीजें नजर अाती है।
रेप के बाद का अहसास इस वीडियो से तो सिख लेनी चाहिए
ग्रुइनार्ड आइलैंड – स्कॉटलैंड की खाड़ी में बसा छोटा सा द्वीप है ग्रुइनार्ड। ये आइलैंड करीब 2 किलोमीटर लंबा और 1 किलोमीटर चौड़ा है। कुछ साल पहले यह अाइलैंड हरा-भरा होता था लेकिन आज ये आइलैंड बिल्कुल वीरान हो चुका है। क्योंकि सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटेन ने इस आइलैंड पर एंथ्रेक्स नाम के जहरीले गैस का परीक्षण किया था, जिसकी वजह से यहां जाना खतरनाक है।
Dhinchak Pooja का जबरदस्त इंटरव्यू हो गई शर्मिंदा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE