Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
GARMIYO ME KESE KAPDE PAHNE | इस तरह के कपडे पहनने से बचे
Home Latest news इस तरह के कपडे पहनने से बचे गर्मियों में क्योकि ये हो सकते है खतरनाक

इस तरह के कपडे पहनने से बचे गर्मियों में क्योकि ये हो सकते है खतरनाक

0
इस तरह के कपडे पहनने से बचे गर्मियों में क्योकि ये हो सकते है खतरनाक
summer cloths

summer cloths

गर्मियों के मौसम में हम खासतौर पर फैब्रिक के कपड़े ज्यादा पहनना पसंद करते हैं। जो तपती गर्मी में शरीर के पसीने को सोख सकें और जो त्वचा पर हवा भी पहुंचाए। इसलिए लोग गर्मी के दिनों में पॉलिस्टर नायलॉन या नेट से बने कपड़ो से दूरी बना कर रखते हैं। क्योंकि ये फैब्रिक शरीर का पसीना नहीं सोख पाते है जिससे त्वचा में कई इंफेक्शन पैदा होने का खतरा पैदा हो जाता है तो कपडे जो गर्मियों में नहीं पहनने चाहिये उन कपड़ो के बारे में जिनसे आपको गर्मियों के दिनों में बना कर रखनी है दूरी कपडे जो गर्मियों में नहीं पहनने चाहिये

1 – सॉटन का कपड़ा-सॉटन का कपड़ा गर्मीयों के लिए बिलकुल गलत विकल्प है क्योंकि सॉटन के कपड़े मे हवा नहीं आती है। जिस कारण शरीर में ज्यादा  गर्मी लगती है। वहीं दूसरा कारण यह है कि यह कपड़ा शरीर में चिपक जाता है। जिससे फंगल इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है।

गर्मियों में ये सनस्क्रीन लगाएं और हो जाएं बेफिक्र

2 – नेट का कपड़ा अक्सर लोग गर्मी के दिनों में नेट का कपड़ा भी पहन लेते हैं। क्योंकि ऐसे कपड़े सुन्दर लगते हैं। लेकिन इन कपड़ो में भी परेशानी हो जाती है। इन कपड़ो को पहनकर जब एक बार पसीना बाहर आता है, तो नेट का कपड़ा पसीना सोख नहीं पाता। जिससे शरीर पर लाल निशान पड़ जाते हैं।

नाखूनों को स्वस्थ रखने के आसान टिप्स, आप भी अपनाएं

3 – नायलॉन के कपड़े नायलॉन एक तरह का सिंथेटिक फैब्रिक है। जो गर्मी को शरीर में कम करने के बजाए अधिक बढ़ा देता है। जिससे शरीर में खुजली होती है। इसलिए नायलॉन के कपड़े से गर्मियों में दुरी बनाये रखनी चाहिए

चेहरे की सुंदरता के लिए घर में बनाए चीनी स्क्रब

4 – सिल्क से बने कपड़े सिल्क से बने कपड़ो को लोग हमेशा पहन सकते हैं। मगर जो लोग गर्मियों में अधिक पसीने से परेशान हैं वो सिल्क न ही पहनें। क्योंकि इससे सिल्क के कपड़े पर पीले दाग हो सकते हैं।

गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट को चुटकियों में करे दूर!

5 – पॉलिस्टर से बने कपड़े पॉलिस्टर से बने कपड़े पसीने को जल्दी नहीं सोखपता है  जिससे लोग इसे सर्दियों में ही पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि पसीना जल्दी न सोख पाने के कारण इससे शरीर में कई परेशानियां पैदा होती है। जिससे त्वचा का इंफेक्शन होने का दुष्परिणाम बढ़ जाता है ।

गर्मियों में खीरा-पैक से पाएं निखरी त्वचा

ये है कपडे जो गर्मियों में नहीं पहनने चाहिये – तो आप गर्मियों के मौसम में इन पांच तरह के फैब्रिक को अलविदा कह दे क्योंकि यह आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।