Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फर्जी प्रमाणपत्र वालों को खोनी पड़ेगी नौकरी : सुप्रीमकोर्ट - Sabguru News
Home Breaking फर्जी प्रमाणपत्र वालों को खोनी पड़ेगी नौकरी : सुप्रीमकोर्ट

फर्जी प्रमाणपत्र वालों को खोनी पड़ेगी नौकरी : सुप्रीमकोर्ट

0
फर्जी प्रमाणपत्र वालों को खोनी पड़ेगी नौकरी : सुप्रीमकोर्ट
Those found using fake caste certificates for education or employment will lose job and degree : Supreme Court
Those found using fake caste certificates for education or employment will lose job and degree : Supreme Court
Those found using fake caste certificates for education or employment will lose job and degree : Supreme Court

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर जो लोग आरक्षित श्रेणी में सरकारी नौकरियां या शैक्षिक संस्थानों में सीटें पा रहे हैं, उन्हें इसे खोना होगा।

प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर, न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ व न्यायाधीश एन.वी. रमन की पीठ ने कहा कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करना या शैक्षिक संस्थान में आरक्षित श्रेणी में दाखिला पा लेने से वह लंबा समय गुजर जाने की वजह से बच नहीं सकते।

सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने अपना आदेश बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ के फैसले को पलटते हुए दिया है। बंबई उच्च न्यायालय ने कहा था कि यदि एक व्यक्ति लंबे समय से सेवा में है और बाद में यह सामने आता है कि इस नौकरी को उसने फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर पाया है, तो उसे सेवा को जारी रखने की अनुमति दी जा सकती है।

सर्वोच्च अदालत का यह फैसला महाराष्ट्र सरकार व भारत खाद्य निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक सहित याचिकाओं के समूह पर विचार के बाद आया है।