Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान को अलग थलग करने की इच्छा रखने वाले देखें हमारा रुतबा : बाजवा – Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान को अलग थलग करने की इच्छा रखने वाले देखें हमारा रुतबा : बाजवा

पाकिस्तान को अलग थलग करने की इच्छा रखने वाले देखें हमारा रुतबा : बाजवा

0
पाकिस्तान को अलग थलग करने की इच्छा रखने वाले देखें हमारा रुतबा : बाजवा
those wish to isolate pakistan should see how its valued says army chief general qamar Javed bajwa
those wish to isolate pakistan should see how its valued says army chief general qamar Javed bajwa
those wish to isolate pakistan should see how its valued says army chief general qamar Javed bajwa

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने आज कहा कि जो लोग पाकिस्तान को अलग थलग करने की इच्छा रखते हैं उन्हें देखना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे वास्तव में कितना महत्व देता है।

जनरल बाजवा ने कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों से अवगत है। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान को अलग थलग करने की इच्छा रखते हैं उन्हें देखना चाहिए कि वास्तव में पाकिस्तान का क्या महत्व है और उसके वैश्विक मित्र उसे कितना सम्मान देते हैं।

जनरल बाजवा यहां नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर में दूसरी पाकिस्तान आर्मी टीम स्पिरिट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए विदेशी प्रतिनिधिमंडलों को संबोधित कर रहे थे।