श्रीनगर। श्रीनगर में प्रशासन द्वारा लागू कर्फ्यू को धता बताते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी मुगीस अहमद मीर के जनाजे में हिस्सा लिया।
प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के कई स्थानों पर प्रतिबंध लगाया था। शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग परीमपोरा पहुंचे, जहां आतंकवादी को मार गिराया गया था।
जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया और प्रशासन ने उन्हें शनिवार को श्रीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया। इसके अलावा मीरवाइज उमर फारूख को नजरबंद रखा गया है।
गौरतलब है कि श्रीनगर के जाकुरा क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुगीस अहमद मीर को मार गिराया गया था। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक इमरान टाक इस मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
पुलिस का कहना है कि मुगीस पहले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और बाद में वह अलकायदा से संबद्ध समूह अंसार गजवात-उल-हिंद में शामिल हो गया था।