मुंबई। सांगली जिले में स्थित दूधगांव में सोमवार को शहीद कोली नितिन सुभाष का सैनिक व शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील, सदाभाउ खोत, राजू शेट्टी सहित भारी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।
माछिल सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले में सांगली जिले के कोली नितिन सुभाष शहीद हो गए थे। इस खबर के बाद दूधगांव में शोक फैल गया।
सोमवार को जब दूधगांव में कोली नितिन सुभाष का अंतिम संस्कार किया गया, तो उस समय पूरा गांव गमगीन था। गांव के लोगों ने इस साल दीपावली नहीं मनाई है।
अंतिम संस्कार के समय गांव के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। यहां राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि नितिन के बच्चों का शैक्षणिक खर्च सरकार उठाएगी और उनकी पत्नी को सरकार नौकरी दी जाएगी।
https://www.sabguru.com/jhunjhunu-martyr-kalu-ram-kasana-funeral-on-tuesday/