Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Thousands joins funeral of martyr Sandeep Rawat
Home Breaking शहीद संदीप रावत की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

शहीद संदीप रावत की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

0
शहीद संदीप रावत की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
Thousands joins funeral of martyr Sandeep Rawat
Thousands joins funeral of martyr Sandeep Rawat
Thousands joins funeral of martyr Sandeep Rawat

देहरादून। गुरूवार को तंगधार में पाक सेना के बार्डर एक्शन टीम के हमले के दौरान शहीद हुए छवीं गढ़वाल राइफल के सैनिक संदीप रावत का शनिवार को खड़खड़ी श्मशान घाट पर पूरे विधि विधान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर सेना द्वारा आर्मी बैण्ड की धुन एवं तोपों की सलामी से शहीद सैनिक संदीप रावत को अंतिम विदाई दी।

उनके अतिंम संस्कार के अवसर पर वन एवं वन्य जीव, खेल, विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल, मेयर मनोज गर्ग, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप, अम्बरीश कुमार, सतपाल ब्रहमचारी, ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, गांधीवादी पुरूषोत्तम शर्मा, राव अफाक अली, सिटी मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह ने शहीद सैनिक संदीप रावत के पार्थिव शरीर पर माल्यापर्ण किया एवं उनको अन्तिम विदाई दी।

शहीद संदीप रावत के पिता हरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत का पता गुरूवार रात्रि को चला। उनको मुखाग्नि उनके चचेरे भाई सुमेश रावत ने दी।

शहीद संदीप के नाम पर स्कूल का नामकरण

प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मौके पर शहीद संदीप रावत के निवास स्थान पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। नवादा स्थित घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। सीएम ने इस दौरान कहा कि नवादा जूनियर हाईस्कूल व नवादा मार्ग का नाम शहीद संदीप के नाम रखा जाएगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वारा से सांसद डा. रमेंश पोखरियाल निशंक ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहीद संदीप रावत के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://www.sabguru.com/indian-army-pays-tribute-martyr-sandeep-singh-rawat/

https://www.sabguru.com/son-pays-tribute-bsf-martyr-jitendra-kumar-singh/

https://www.sabguru.com/pak-militants-kill-jawan-mutilate-body-army-vows-apt-response/

https://www.sabguru.com/martyr-mandeep-singh-17-sikh-regiment/