कराची। पुलिस ने सिंध प्रांत में खिलौना बंदूकों की बिक्री पर दो महीने के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के एक दिन बाद कराची शहर में इसकी बिक्री के खिलाफ छापेमारी की।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को बोल्टोन मार्केट और चाकीवारा में छापेमारी करके हजारों खिलौना बंदूकें जब्त कर ली गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि खिलौना बंदूकें बेचने वाले 22 दुकानदारों और व्यापारियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को खबरें मिली थीं कि अपराधों को अंजाम देने के लिए अपराधियों द्वारा ऐसी खिलौना बंदूकों का प्रयोग किया जा रहा है।
डॉन न्यूज के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, ईद-उल-फितर आने वाला है, जब खिलौना बंदूकों की बिक्री कई गुणा बढ़ जाती है। ,
अधिकतर बच्चे इन्हें खरीदकर इनसे खेलते हैं। इसके कारण कई बार दुर्घटनावश उनकी आंखों में चोट भी लग जाती है। कुल मिलाकर खिलौना बंदूकें परेशानी की वजह बन गई हैं।