नई दिल्ली। काला धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार की मुहिम में यदि शामिल होना है तो आप भी इसका हिस्सा बनकर अपने क्षेत्र में सम्पत्ति और नकदी के रूप में काला धन एकत्रित करने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसके लिए सेल स्थापित कर दी है, इसमें प्रतिदिन ऐसे लोगों की सूचनाएं ईमेल और फोन के माध्यम से आ रही है।
वित्त सचिव हंसमुख आडिया ने 16 दिसम्बर को इसके लिए एक सूचना प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इस पर आने वाली काले धन के संग्रहण की सभी सूचनाओं को इंकम टैक्स विभाग सूक्ष्म जांच कर रहा है और इनके खिलाफ एक्शनेबल प्रक्रिया अपना रहा है।
इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में आई सूचनाओं का विभाग ने जांच भी करवाई, जिसमें से कुछ पर कार्रवाई की गई, कुछ व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण शिकायतें मिली। उल्लेखनीय है कि इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने काले धन की सूचना के लिए ई मेल आईडी blackmoneyinfo@incometax.gov.in जारी किया है, जिस पर कोई भी काले धन की सूचना दे सकता है।