पाली। राजस्थान के पाली जिले के बहुचर्चित घेनडी दलित प्रकरण को लेकर मंगलवार सुबह अनुसूचित जाति जन जाति संघर्ष समिति पाली के बैनर तले जिलेभर से मेघवाल समाज के करीब 5 हजार आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए।
जुलूस के रूप में मेघवाल समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा धरना एवं हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इससे पहले आक्रोशित लोगों ने अंबेडकर सर्किल पर रास्ता जाम भी किया।
समिति के संयोजक कन्हैया लाल परिहार एवं पूर्व प्रधान सभा सोलंकी ने कलेक्ट्रेट के बाहर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घेनडी में घटना वाले दिन रात 11 बजे दलित समाज के घरों में घुसकर दबंगों ने प्राणघातक हमला किया।
घरों के भीतर महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। दबंग लोगों ने लूटपाट भी की। उन्होंने मांग की कि मुख्य आरोपी अरविंद राजपुरोहित को अविलंब गिरफ्तार किया जाए तथा दलित समाज को सुरक्षा प्रदान की जाए।
कलेक्ट्रेट के बाहर जमा मेघवाल समाज के लोग इस बात पर अडे गए कि कि जिला प्रशासन धरना स्थल पर आकर उनका ज्ञापन ले। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दलित समाज अब जाग चुका है। लोगों ने इस प्रकरण में पुलिस द्वारा अपनाई गई पक्षपातपूर्ण नीति पर भी रोष व्यक्त किया।