औरंगाबाद। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक महिला से कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे जला देने की घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मराठावाड क्षेत्र में औसा तहसील की शिवली शिवर निवासी इस 25 वर्षीय महिला को आरोपियों ने जबरन एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। पीडि़ता का लातूर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीडि़ता के पिता ने इस संबंध में भडा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(3) 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उनकी पहचान हनमंत आलाने, गोविन्द आलाने, और समाधान पवार के रूप में हुई, जो महिला के इलाके के ही निवासी हैं। आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया।