देवरिया। एक तरफा प्यार के चक्कर में गंवाई दलित लडकियों ने जान, हत्या का कारण मुख्य आरोपी सोनू हरिजन का 18 वर्षीय मृतका से एक तरफा प्यार ज्ञात हुआ है। उक्त बातें पुलिस अधिक्षक डा मनोज कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहीं।
उन्होनें आगे कहा कि दिन में जनपद के थाना बरहज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिपरभुल्ली टोला फकईपुर निवासी अनुसूचित जाति की तीन लड़किया जिनकी उम्र क्रमशः 18, 14, 9 वर्ष थी, अपने घर से दक्षिण-पश्चिम सीवान में घास काटने के लिये गई थी।
जो सायंकाल तक घर वापस न आने पर उनके परिजनो द्वारा तलाश किया गया व रात्रि तक घर वापस न पहुॅचने की स्थिति में बंका प्रसाद पुत्र गिरधारी प्रसाद निवासी फकईपुर पैना द्वारा अपने मोबाइल नं0 9598442210 से रात्रि करीब 11.00 बजे जनपद नियन्त्रण कक्ष के सेवा 100 पर उक्त तीनो लड़कियों के घास काटकर घर वापस न पहुॅचने की सूचना नोट कराई गई।
जिस पर थानाध्यक्ष बरहज तुरन्त गाॅव में पहुंचे एवं घास काटने के सम्भावित स्थलों पर तीनो लड़कियों की तलाश उनके परिजनो के साथ किये।
उन्होनें आगे कहा कि अगले दिन शनिवार को प्रातः 7.30 बजे ग्राम पिपर भुल्ली टोला फकईपुर से करीब दो किमी की दूरी पर नाले के पास दो लड़कियों की लाश गेहूॅ की खेत में व एक लड़की की लाश पास ही परती पड़े खेत जिसमें खर-पतवार लगे थे, से बरामद हुयी। घास काटने का हसुआ लड़कियों के पास मौजूद था। ल़डकियों के सर पर धारदार हथियार से चोट पहुॅचाने के निशान मौजूद है।
लड़कियों के शव का नियमानुसार मजिस्ट्रेट से पंचायतनामा की कार्यवाही सम्पन्न कराकर शव का पोस्ट मार्टम 5 डाक्टरो के पैनल से कराया जा चुका है, जिसमें 2 महिला चिकित्सक भी मौजूद रही और उसमें से एक महिला चिकित्सक गाइनोकालिस्ट रही।
डाक्टरो के इस पैनल के साथ डायरेक्टर एफएसएल लखनऊ डा श्याम बिहारी उपाध्याय व सीनियर मेडीको लीगल एक्सपर्ट एफएसएल, लखनऊ, डा गयासूद्दीन खाॅ भी मौजूद रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी मृतका के साथ यौन दुराचार (बलात्कार) की पुष्टि नही हुई है तथा चोटों का कारण कोई धारदार भारी हथियार से आना पाया गया है।
पुलिस अधिक्षक डा मनोज कुमार ने कहा कि घटना के परिपेक्ष्य में पौढारी देवी पत्नी स्व हरिनाथ प्रसाद निवासी ग्राम पिपरभुल्ली टोला फकईपुर के सूचना पर थाना बरहज में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचनात्मक कार्यवाई प्रारम्भ कर दी घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को लगाया गया।
फील्ड यूनिट, डांग स्क्वाड, एफएसएल लखनऊ द्वारा मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्यवाई की गई है।
अबतक की विवेचना एवं साक्ष्य संकलन से 04 अभियुक्त सोनू हरिजन पुत्र जद्दू उर्फ जद्दूनाथ,-धीरज गोड़ (अनुजनजाति) पुत्र मारकण्डेय गोड़ निवासी ग्राम पैना, थाना बरहज, अमरेश हरिजन उर्फ लोहा पुत्र लालचन्द, राज कोकिल हरिजन पुत्र श्यामजीत प्रसाद निवासीगण फकईपुर, थाना बरहज, जनपद देवरिया का नाम प्रकाश में आया है, जिसमें से दो अभियुक्त धीरज गोड़ तथा अमरेश उर्फ लोहा को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनके द्वारा घटना को अंजाम किया जाना स्वीकार किया जा चुका है एवं उनके निशादेही पर आला कतल दाव एवं कुल्हाड़ी भी बरामद किया जा चुका है।
हत्या का कारण मुख्य आरोपी सोनू हरिजन का 18 वर्षीय मृतका से एक तरफा प्यार ज्ञात हुआ है। घटना सोनू हरिजन ने अपने तीन उपरोक्त दोस्तो के साथ घटना को अन्जाम दिया तथा साक्ष्य मिटाने के लिये व अपने बचाव में 18 वर्षीय मृतका के साथ मौजूद रही 14 वर्षीय व 9 वर्षीय लड़कियों की भी हत्या कर दी गई।
पीडि़त परिवार व अभियुक्तगण दोनो अनुसूचित जाति के सदस्य है। साथ ही अभियुक्त को शरण देने के आरोप में रितेश पुत्र मोहन प्रसाद, निवासी पिपरा चैराहा, हरिजन बस्ती, कस्बा व थाना लार, जनपद देवरिया को धारा 216 भादवि में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
अब तक उक्त अभियोग के सम्बन्ध में 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किये जा चुके हैं।