सूरत। एनएसडी और सूरत मनपा की और से तीन दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव 2016 की सोमवार से विधिवत शुारुआत हुई।
इस अवसर पर एनएसडी के निदेशक वामन केन्द्रे ने कहा की वर्ष 2018 में होने वाला थिएटर ओलम्पिक भारत में होगा जिसे एनएसडी आयोजित करेगा।
इसमें दुनियाभर के 1000 नाटकों का मंचन होगा। यह नाटक दिल्ली के साथ ही देशभर के अन्य शहरों में भी खेले जाएंगे। सूरत उन शहरों में से एक हो सकता है।
इस मौके पर सिने कलाकार मनोज जोशी ने कहा की आदिवासी संस्कृति को बचने की ज़रुरत है। कार्यक्रम में मौजूद सिने कलाकार हिमानी शिवपुरी ने आदिवासी कला संस्कृति के संरक्षण की ज़रुरत बताई।
तीन दिन चलने वाले इस आयोजन का समापन 30 मार्च को होगा। इस दौरान 3 दिन तीन नाटकों का भी मंचन किया जाएगा। इनमे मंगलवार को होने वाला राजस्थानी नाटक पोस्टर भी शामिल है।
आदि महोत्सव के अन्तर्गत इनडोर स्टेडियम में भी प्रोग्राम और नाटक का मंचन हो रहा है तथा गांधी स्मृति भवन में इनडोर में क्राफ्ट मेला भी लगाया गया है।