Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
three days yoga and pranayama camp by art of living in ajmer
Home Rajasthan Ajmer अजमेर में मानसूनी फुहारों के बीच योग शिविर का शुभारंभ

अजमेर में मानसूनी फुहारों के बीच योग शिविर का शुभारंभ

0
अजमेर में मानसूनी फुहारों के बीच योग शिविर का शुभारंभ
three days yoga and pranayama camp by art of living in ajmer
ajmer news
three days yoga and pranayama camp by art of living in ajmer

अजमेर। अजमेर में आर्ट आॅफ लिविंग के सहयोग से सोमवार से बीके कौल नगर में तीन दिवसीय योग एवं प्राणायाम शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ। शिविर का उदघाटन जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

सुबह करीब छह बजे बारिश की फुहारों तथा मौसम की विपरीत पस्थितियों के बीच भी शुरू हुए शिविर में दो घंटे तक योग प्रेमियों ने ध्यान और प्राणायाम का जमकर आनंद लिया। शिविर 24 अगस्त तक जारी रहेगा।

ajmer news
three days yoga and pranayama camp by art of living in ajmer

शिविर संयोजक अनिता महेश्वरी ने बताया कि योग के जरिए स्वस्थ रहने की कला सिखने के लिए बडी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया है तथा 24 अगस्त तक हनुमान मंदिर परिसर में चलने वाले इस शिविर में प्रतिदिन दो घंटे तक योग, प्राणायाम तथा ध्यान प्रशिक्षण कराया जाएगा।

vandana nogia

नगर निगम के वार्ड संख्या 1 व 4 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का उदघाटन जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया तथा एसपी मित्तल, समाजसेवी मोदी राम सांखला, एन के महेश्वरी, अशोक टांक, पार्षद राजेन्द्र पंवार समेत बडी संख्या में योग प्रेमियों ने भाग लिया। जयपुर से आए प्रशिक्षक महेश ने प्रशिक्षण दिया।