कोटा। सरकार के तमाम इंतजामात के बावजूद डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। कोटा में एक ही दिन में डेंगू पीड़ित तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के डेंगू को लेकर जारी निर्देशों और तमाम इंतजाम के बावजूद डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा में एक ही दिन में तीन डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। पिछले 4 दिन में कोटा में डेंगू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 41 हो गया है। गुरुवार मृतक उषा, रामपाल और हिमांशु ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।