पाली/जालोर। जिले की जालोर सीमा के पर स्थित नेशनल हाइवे संख्या 325 पर रविवार सुबह टवेरा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। मृतकों में दो जालोर के तथा एक सुमेरपुर का है।
पुलिस के अनुसार टवेरा में मौजूद मिश्रीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि जालोर जिले के आहोर तहसील में गुडा बालोतान निवासी शनिवार को बाली के ढालोप स्थित रघुनाथ पीर की समाधि पर आयोजित भजन संध्या में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। वहां से लौटते समय रविवार सवेरे पाली-जालोर की सीमा पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन से टवेरा की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में भगाराम पुत्र भुराराम मेघवाल व मोहनलाल पुत्र वेनाराम मेघवाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई,जबकि गंभीर रूप से घायल मुपाराम पुत्र सरूपाराम मेघवाल ने सुमेरपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर तखतगढ थानाधिकारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेन्स को तखतगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दुर्घटना में घायल रणछोड़ पुत्र छोगाराम, वेनाराम पुत्र छोगाराम व कार चालक मालपुरा निवासी रतनलाल पुत्र कन्हैयालाल मेघवाल सहित जसाराम की हालात गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं मामूली चोटें आने के कारण भगवानाराम व मिश्रीमल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना मिलने पर पाली पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भार्गव, बाली एएसपी केवल राय, सुमेरपुर डीएसपी अमरसिंह चम्पावत ने घटनास्थल का मुआयना किया। मृतकों में से दो जने राजकीय विद्यालय के शिक्षक बताए जा रहे हैं।