जयपुर। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात अचानक खराब हुए मौसम तथा धूलभरी आंधी के कारण जयपुर में तीन लाइटें डायवर्ट की गई। रात करीब 12 बजे बाद से तीन लाइटें जो दिल्ली उतरनी थी उन्हे जयपुर उतारा गया। इसके चलते यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा।
हालांकि देर रात करीब ढाई बजे लाइट्स को मौसम ठीक होने के बाद दिल्ली रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 12 बजे के आसपास दिल्ली में मौसम अचानक खराब हो गया।
लो विजुअलिटी के कारण देश के विभिन्न स्थानों से दिल्ली पहुंचने वाली लाइट्स को दिल्ली के एयरपोर्ट पर नहीं उतारा जा सका। ऐसी स्थिति दिल्ली पहुंचने से पहले ही 3 लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया। इस कारण करीब दो घंटे ये विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग में ही खड़े रहे।
इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों की शिकायत थी कि करीब दो घंटे तक उन्हे विमान में बिठाए रखा, इस दौरान उनके लिए खान-पान का कोई बंदोबस्त नहीं किया।
वहीं एयरपोर्ट ऑथोरिटी से जुड़े लोगों का कहना है कि दो बजे तक लाइट्स जयपुर रूकी, उस दौरान लोगों के खान-पान की पूरी व्यवस्था की गई। दो बजे बाद विमानों को एक-एक कर दिल्ली के लिए रवाना किया।