चंडीगढ़। देर रात रविवार को करीब सवा एक बजे शहर के सेक्टर- 44 की डिवाइडिंग रोड पर लाइट प्वाइंट के पास एक कार का एक्सिडेंट हो गया। हादसे में गाड़ी में सवार तीन लड़कियों की मौत हो गई, जबकि दो लड़कों को जीएमसीएच 32 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक तरफ से कार के परखर्चे उड़ गए। मृतक लड़कियों में 23 वर्षीय पूजा कुरूक्षेत्र से, 22 वर्षीय पलक भिवानी से व 24 वर्षीय पायल दिल्ली से ताल्लुक रखती थीं। तीनों की लड़कियां एक निजी कंपनी में जॉब कर रही थीं और मोहाली में किराए के मकान में रह रही थीं।
तीनों लड़कियों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल लड़कों की पहचान मोहाली फेज तीन के रहने वाले संदीप और जसप्रीत के रूप में हुई जो कि चचेरे भाई है। कार संदीप की थी जो किसी प्राइवेट कंपनी में बतौर मैनेजर काम करता है। जबकि जसप्रीत किसी कंपनी में बतौर ग्राफिक डिजाइनर काम करता है।
हादसे के प्रत्यक्ष दर्शी सेक्टर 45 निवासी अमरजीत सिंह ने बताया तेज रफ्तार कार चंडीगढ़ से मोहाली की तरफ आ रही थी। इसकी स्पीड 100 के लगभग होगी। कार अनियंत्रित हुई और रोड डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टक्कर और कई बार पलटने के बाद कार सीधा पेड़ से टकरा गई।
टक्कर के बाद एक लड़की कार से बाहर गिरी हुई थी। वहीं दो लड़कियां और दो लड़के कार के अंदर फंसे हुए थे। कुछ ही देर में पीसीआर भी पहुंच गई तुरंत सभी को कार से बाहर निकाला गया।
जसप्रीत ने बताया कि कार को संदीप चला रहा था लेकिन वह यह नहीं बता पाया कि हादसा कैसे हुआ। दोनों हादसे की वजह से इतने सहमें हुए थे कि उनमें कुछ भी बता पाने की शक्ति नहीं थी।