Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आबूरोड तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत – Sabguru News
Home Sirohi Aburoad आबूरोड तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत

आबूरोड तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत

0
आबूरोड तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत

three girls sinks in abu road pondआबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड स्थित तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। माउंट आबू के गिरवर थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। सूचना पाकर पुलिस की मौजूदगी में तीनों शव बाहर निकाले गए। तहसीलदार भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे।

मृतकों के नाम ममता पुत्री आनंदराम उम्र 7 साल,पूजा पुत्री भोलाराम उम्र 6 साल और होदरी पुत्री सीता राम है। ये तीनों बालिकाएं ढूंढाईपफली गांव की निवासी थीं। गिरवर में पुरानी नदी में हाल ही में नरेगा के तहत खुदाई काम हुआ था। बारिश के कारण पांच से छह फीट पानी आया हुआ है।