झुंझुनू। झुंझुनू जिले के नवलगढ़ के ढाका का बास में बृहस्पतिवार सुबह एक महिला का जला हुआ शव मिला है। मृत महिला की शिनाख्त ढाका का बास निवासी बबीता (33) के रूप में हुई है। मृतका के पति ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
नवलगढ़ थानाधिकारी नवलकिशोर मीणा के अनुसार बबीता (33) का ससुराल गांव कोलसिया में है। वह तीन-चार साल से अपने पीहर ढाका का बास में ही रह रही थी। मृतका के तीन बच्चे हैं।
बबीता बुधवार रात को नौ बजे खाना खाकर अपनी मां के घर पर ही सो रही थी। इसी दौरान बबीता की मां मनोहरी देवी, छोटी बहन मंजू देवी और मंजू के प्रेमी शंकरलाल ने घर के अंदर ही उसे जलाने की कोशिश की।
बबिता किसी तरह से घर से बाहर निकल गई, लेकिन शंकरलाल ने उसे फिर पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर खेत में पड़ी खाट पर डाल दिया और उसमें आग लगा दी। जलने से महिला की मौत हो गई।
बबीता के पति सुरेश ने अपनी सास मनोहरी देवी, मृतका की छोटी बहन मंजू व गुहाला नीमकाथाना निवासी शंकर पर बबीता को जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने मंजू व शंकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसएफएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं।