कानपुर। बादशाही नाका थाना क्षेत्र में सिलेंडर फटने से एक-एक कर तीन मकान में गिर गए। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं मलबे में कई बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी पर जिला व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी सहित फायर बिग्रेड के कर्मी रेस्क्यू आपरेशन में जुट गए है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल युद्ध स्तर पर मलबे को हटाने का काम जारी है।
कुली बाजार में रहने वाले मो. ताहिर के मकान में अचानक सोमवार करीब 9.30 बजे तेज धमाका हुआ और पूरा मकान भरभराकर गिर गया। धमाका इतना तेज था कि मकान के अगल-बगल के दो मकान और चपेट में आ गए और जमीदोज हो गए।
सुबह के वक्त हुई घटना के चलते घरों के लोग धमाके की आवाज सुनकर बाहर आ गए और मकान गिरे देख पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। संवेदनशील इलाके में हुई हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और क्षेत्रीय लोगों के साथ बचाव कार्य में जुट गया।
मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया और उर्सला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मलबे में बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मामले की जाकनारी पर एडीएम सिटी अविनाश सिंह, एसपी पूर्वी सहित आलाधिकारी ने पहुंच चुके है और तेज से राहत कार्य करावाया जा रहा। हालांकि खबर लिखे जाने तक हादसे में किसी के भी मरने की पुष्ठि अधिकारियों ने नहीं की है। फिलहाल आधा दर्जन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।