Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एनआईए की कस्टडी में पहुंचे यूएई से वापस भेजे गए तीन युवक - Sabguru News
Home Delhi एनआईए की कस्टडी में पहुंचे यूएई से वापस भेजे गए तीन युवक

एनआईए की कस्टडी में पहुंचे यूएई से वापस भेजे गए तीन युवक

0
एनआईए की कस्टडी में पहुंचे यूएई से वापस भेजे गए तीन युवक
three Indian ISIS sympathisers deported from UAE sent to NIA custody
three Indian ISIS sympathisers deported from UAE sent to NIA custody
three Indian ISIS sympathisers deported from UAE sent to NIA custody

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उन तीन भारतीयों को पूछताछ के गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सहानुभूति रखने और भारत सहित कई अन्य देशों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के मिशन पर होने के आरोप में वापस भारत भेजा था।

राजधानी दिल्ली में विशेष एनआईए न्यायालय में शनिवार सुबह कर्नाटक निवासी अदनान हुसैन, महाराष्ट्र निवासी मोहम्मद फरहान और जम्मू-कश्मीर निवासी शेख अजहर अल इस्लाम को पेश किया गया। इन सभी को एनआईए ने शुक्रवार रात उस समय अपनी हिरासत में लिए था, जब तीनों अभियुक्त दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अदनान, फरहान और इस्लाम पर भारत सहित अन्य मित्र देशों में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने की साजिस रचने के आरोप में यूएई की सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था। यूएई की सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार तीनों युवक आतंकी संघठन आईएस के अबु धाबी मॉड्यूल के सदस्य थे।

एक साजिश के तहत तीनों अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए भारत सहित अन्य देशों में भारतीय नागरिकों की पहचान करने, उन्हें कट्टर बनाकर आतंकी गतिविधियों के लिए प्रेरित करके उन्हें भर्ती करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के काम में अन्य अज्ञात सहयोगियों के साथ शामिल थे। इन सभी को गिरफ्तार करके शुक्रवार को भारत वापस भेज दिया गया था।

फिलहाल न्यायालय ने तीनों अभियुक्तों को एनआईए की रिमांड में सौप दिया है। अब एनआईए के टीम तीनों से पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद देश में आतंकी संघटन आईएस से जुड़े कई और संदिग्धों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।