धौलपुर। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक अनियंत्रित कार के पलटने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
सोमवार दोपहर बाद हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए आठ लोगों को उपचार के लिए धौलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में कार चालक के विरुद्व निहालगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मथुरा के गोविन्दगढ थाना इलाके के नयाबांस निवासी अशोक लोधा अपने रिश्तेदार तथा परिजनों के साथ में धौलपुर के भेंसाक गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
दोपहर करीब दो बजे धौलपुर पंहुचने से पूर्व उनकी कार मिडवे इलाके में एक डंपर को ओवरटेक करते समय डिवाईडर से टकरा कर पलट गई।
हादसे में कार में सवार 24 वर्षीय अशोक लोधा एवं सात वर्षीय अभिषेक उर्फ नहनू निवासी नयाबांस थाना गोविन्दगढ जिला मथुरा तथा 40 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह निवासी गांव जरीला थाना रुदावल जिला भरतपुर की मौत हो गई।
हादसे में श्याम 42 निवासी हल्लनगंज मथुरा, धर्मेन्द्र 21, लोकेश 16 एवं दीनदयाल 16 निवासी नयाबांस, पदमसिंह 33 निवासी कुम्हेर, मनोज 20 निवासी उच्चैन तथा रमेश 30 एवं पूरन 41 निवासी भेंसाक जिला धोलपुर गंभीर रुप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह,सीओ सिटी सतीश यादव तथा निहालगंज थाना प्रभारी सीपी सिंह मौके पर पंहुचे तथा घायलों को उपचार के लिए धौलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सोंप दिया गया। इस संबंध में निहालगंज थाने में कार चालक के विरुद्व मामला दर्ज किया गया है।