अजमेर। अजमेर के किशनगढ़ थाना इलाके में बुधवार तड़के रसायन से भरे टैंकर और ट्रोले की टक्कर में टेंकर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जानकारी के अनुसार हादसा गांधीनगर थाना इलाका स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। रसायन से भरा एक टैंकर अजमेर की ओर जा रहा था। इसी दौरान टैॆकर आगे चल रहे मार्बल से भरे ट्रोले में जा घुसा।
हादसे में टेंकर में सवार चतुरसिंह (28 ), जीवन सिंह (35) व गुमान सिंह(38) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों लसाड़ियां गांव भीम के रहने वाले थे।
पेट्रोल-पंप कर्मी और नजदीक की होटल के कर्मी भिड़ंत की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे लोगों को निकालने में मदद करने लगे।
व्यस्त रोड होने के कारण हादसे के बाद हाइवे पर यातायात जाम हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।