आगरमालवा। मध्यप्रदेश के इन्दौर-जयपुर राजमार्ग-27 पर आगरमालवा जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर सुसनेर मार्ग पर बीती देर रात एक कार और जीप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस सड़क हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि घटना में घायल हुए तीन लोगों को आगरमालवा के जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थित होने पर उन्हें उपचार हेतु उज्जैन भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक राजमार्ग-27 पर शनिवार-रविवार की दम्यिानी रात करीब 11.30 बजे जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सुसनेर के समीप तेज रफ्तार जीप और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना इस भीषण थी कि एक बच्चे समेत तीन लोगों को मौके पर मौत हो गई। मृतकों में मुकेश पिता बापूलाल सोलंकी 55 वर्ष निवासी आगरमालवा, कार चालक राजेश पिता शंकरलाल 30 वर्ष निवासी सांरगपुर व अनव पिता शशांक जैन 4 वर्ष निवासी सारंगपुर शामिल हैं।
वही जीप चालक संजय पिता मेहरबान एवं कार में सवार शशांक जैन व इनकी पत्नि दीपिका जैन निवासी सांरगपुर गंभीर घायल हुए है।
आगरमालवा पुलिस कोतवाली के अनुसार जीप में सवार आगरमालवा के लोग सुसनेर की और जा रहे वही कार में सवार सारंगपुर निवासी सुसनेर से आगरमलावा की और आ रहे थे।
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में भीड़ जमा हो गई थी। आगरमालवा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।