![कोटा : अनियंत्रित पिकअप कुएं में गिरी, तीन की मौत कोटा : अनियंत्रित पिकअप कुएं में गिरी, तीन की मौत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/pic-up.jpg.jpg)
![three killed as pick-up falls into well in kota](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/pic-up.jpg.jpg)
कोटा। कोटा जिले के मंडाना थाना इलाके में रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 (NH-12) के पास स्थित कुएं में पिकअप बेकाबू होकर गिर गई।
हादसे में तीन लोगों की कुएं में डूबकर मौत हो गई। हादसा मंडाना थाने के दरा- कालिया खेड़ी गावं के बीच हुआ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप और तीनों शवों बाहर निकलवाया। शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिए है। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
एसआई भरतराज ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर ही है और जांच चल रही है।