जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा एवं बीजापुर जिले में शनिवार सुबह हुईअलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं।
बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं सुकमा एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजदूगी की सूचना पर पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
ग्राम पालमडग़ू के निकट जंगल मेें घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान दो महिला वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी बंजाम शांति एवं बंजाम पोज्जे पालमडग़ू एरिया जनमिलिशिया सदस्य के रूप शिनाख्त की गयी है।
मौके से एक सिक्स राऊंड कट्टा, दो भरमार बंदूक, इंसास रायफल के जीवित कारतूस, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।
बीजापुर में एक नक्सली हुआ ढेर
कल्लूरी ने बताया कि बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम पुन्नूर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। मृत नक्सली के कब्जे से 8 एमएम कट्टा जब्त किया गया है।