Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्वीडन : ‘फेसबुक पर लाइव रेप’ मामले में तीन को जेल – Sabguru News
Home Breaking स्वीडन : ‘फेसबुक पर लाइव रेप’ मामले में तीन को जेल

स्वीडन : ‘फेसबुक पर लाइव रेप’ मामले में तीन को जेल

0
स्वीडन : ‘फेसबुक पर लाइव रेप’ मामले में तीन को जेल
three men jailed for gangraping woman on facebook live
three men jailed for gangraping woman on facebook live
three men jailed for gangraping woman on facebook live

स्टॉकहोम। स्वीडन की एक कोर्ट ने फेसबुक पर सीधे प्रसारित हुए रेप मामले में शामिल तीन पुरुषों को जेल की सजा सुनाई है। तीनों ने उप्साला के एक अपार्टमेंट में एक महिला के साथ रेप किया था।

कोर्ट ने मंगलवार को 21 वर्षीय युवक को रेप करने और सहभागी बनने के आरोप में दो साल और चार महीने की जेल की सजा सुनाई।

एक 18 वर्षीय युवक को एक साल की जेल और एक 24 साल के पुरुष को बदनामी करने और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में असफल रहने के लिए छह महीने जेल की सजा सुनाई गई।

उप्साला जिला न्यायालय का मानना है कि महिला के साथ जब दुष्कर्म हुआ उस समय वह कमजोर स्थिति में थी और खुद को बचाने में सक्षम नहीं थी।

न्यायाधीश नील्स पालब्रैंट ने कहा कि वह शराब और नशीले पदार्थो के प्रभाव में थी और खुद की सुरक्षा नहीं कर सकती थी और इस हालात को प्रतिवादियों को समझना चाहिए था, इसके बावजूद दोनों ने उसके साथ यौन संबंध बनाए।

वहीं आरोपियों का कहना है कि यह सब महिला की सहमति से हुआ, लेकिन न्यायाधीश ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

इस मामले में 21 वर्षीय युवक का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टीफन वालिन ने इस फैसले पर हैरानी जताई है।

वालिन ने कहा कि मेरा मानना है कि यह गलत है और इसकी अपील की जानी चाहिए। इसका कोई सबूत नहीं है कि दुष्कर्म में वह सहभागी हैं। मैंने अपने मुवक्किल से बात नहीं की है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह अपील करेंगे।