लंगेट। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा स्थित लंगेट में सेना के कैंप के पास आतंकी हमले की कोशिश नाकाम कर दी गई है। आतंकवादियों ने गुरुवार सुबह कैंप के पास गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकियों को मार गिराया।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने तडक़े पांच बजे 30 राष्ट्रीय राइफल्स के लांगेट शिविर पर हमला कर दिया। शिविर की सुरक्षा में तैनात सेना के सतर्क जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को माकूल जवाब दिया और शिविर में घुसने की उनकी कोशिश नाकाम कर दी। आतंकवादियों ने तीन चौकियों को निशाना बनाया जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान ही त्वरित कार्रवाई दल को सक्रिय कर दिया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी ताकि आतंकवादी भाग नहीं सकें। मारे गये आतंकवादियों के पास से ए के राइफल, हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा, पाकिस्तान में निर्मित दवाएं, खाद्य सामग्री के पैकेट और संपर्क साधने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं । मुठभेड़ में सेना का कोई जवान हताहत नहीं हुआ ।
यह पूछे जाने पर कि क्या इलाके में और आतंकवादी मौजूद हैं, उन्होंने कहा केवल तीन आतंकवादी देखे गये थे जो मारे जा चुके हैं लेकिन हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते और क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना की सीमित कार्रवाई के बाद सैन्य शिविर पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला है। इससे पहले तीन अक्टूबर को भी आतंकवादियों ने बारामूला जिले में सीमा सुरक्षा बल के शिविर पर हमला किया था जिसमें एक जवान की मौत हो गयी थी और एक अन्य घायल हो गया था। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भाग गए थे ।