![बिहार : गया में पुल से नीचे गिरी कार, 3 की मौत बिहार : गया में पुल से नीचे गिरी कार, 3 की मौत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/11/caredsa.jpg)
![Three returning from relative's cremation killed in Bihar road accident](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/11/caredsa.jpg)
गया। बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित कार के पुल के नीचे खाई में गिर जाने से ही एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
आमस के थाना प्रभारी डॉ़ रामविलास यादव ने बताया कि रानीगंज के एक ही परिवार के कई लोग वाराणसी में एक व्यक्ति के महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपनी कार से वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में आमस थाना के बुधौल गांव के समीप कार पर से चालक का नियंत्रण खो गया और कार एक पुल के नीचे करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में सुनील कुमार पांडेय और योगेन्द्र पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अभय कुमार पांडेय ने इलाज के क्रम में अनुग्रह नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल (एएनएमसीएच) में दम तोड़ दिया।
इस घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज एएमएमसीएच में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।