![जयललिता के इलाज को दिल्ली एम्स से गए तीन विशेषज्ञ जयललिता के इलाज को दिल्ली एम्स से गए तीन विशेषज्ञ](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/tami.jpg)
![Three specialist from AIIMS Delhi to assist Apollo Hospital in Jayalalithaa's the treatment](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/tami.jpg)
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तीन चिकित्सा विशेषज्ञ तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का उपचार करने के लिए दिल्ली से चेन्नई पहुंच गए हैं। जयललिता वहां अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फेफड़ों का उपचार करने वाले विशेषज्ञ डा. जीसी खिलनानी , ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. नीतीश नायक और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा. अंजन त्रिखा कल शाम चेन्नई को रवाना हुए थे।
उल्लेखनीय है कि सुश्री जयललिता गत 22 सितम्बर को बुखार और शरीर में पानी की कमी होने पर अस्पताल में भर्ती हुई थी।
लंदन ब्रिज अस्पताल के डा. रिचर्ड बीयल सहित वरिष्ठ चिकित्सकों का दल मुख्यमंत्री के इलाज में जुटा है। उनकी स्थिति में सुधार बताया जाता है।
जयललिता अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य को लेकर सस्पेंस कायम