चंडीगढ़। अंबाला सिटी में शुक्रवार को एक साथ तीन नाबालिग लड़कियों ने जहर खा लिया। तीनों ही घर से गुमशुदा बताई जा रही है जिसके चलते जालंधर कैंट में उनकी गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है।
पुलिस को स्टेशन पर तीन नाबालिग लड़कियों द्वारा कुछ खा लेने के बाद बेहोश हो जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों लड़कियों को सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इनमें दो लड़कियों की उम्र 14 साल है, जबकि एक की 16 साल है।
इन तीनों लड़कियों की पहचान जालंधर कैंट पंजाब में थामिया पार्क इलाके में रहने वाले तीन अलग-अलग फौजी परिवारों की बेटियों के रूप में हुई है।
जालंधर में इन तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है, लेकिन ये लड़कियां अंबाला कैसे पहुंची, इस बात की जांच जारी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिनके आने के बाद ही आगे की कोई जानकारी मिल सकेगी, वहीं लड़कियां अभी बेहोशी की हालत में हैं।
स्टेशन पर प्रत्यदर्शियों की मानें तो सुबह करीब 7 बजे ये तीनों स्टेशन पर सेल्फी ले रही थी, लेकिन कुछ ही देर बाद तीनों को कुछ खाते देखा गया और तीनों एक-एक करके जमीन पर गिर गई।