प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की हथुनिया थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक तथा तीन युवतियों को गिरफ्तार कि या है।
थाना प्रभारी सवाई सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोगों ने नाकाबंदी तोड़ कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस दल ने पीछा कर कार में सवार अल्पेश जैन को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अल्पेश ने बताया कि वह पड़ोसी मध्यप्रदेश के रतलाम तथा उज्जैन से युवतियों को अपने जाल में फंसा कर राजस्थान में लाता और यहां अविवाहित युवकों तथा विधुर व्यक्तियों से उनकी शादी करवाता है तथा शादी के बदले उनसे मोटी रकम वसूलता है।
उन्होंने बताया कि शादी के बाद युवतियां कीमती आभूषण चुरा कर फरार हो जाती थी और पीडित लोग लोकलाज के चलते पुलिस को सूचित भी करना उचित नही समझते थे। उन्होंने बताया कि अल्पेश तथा युवतियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।