कानपुर। इंसानियत को शर्मसार करती ये घटना माँ के आंचल से लिपटकर सो रही मासूम को उठा ले गया एक हैवान और दुष्कर्म के बाद गला दबा कर की निर्मम हत्या कर दी।
ये शर्मनाक घटना है बिधनू थानाक्षेत्र के तकसींगपुर गांव में देखने को मिली जहां पर एक तीन वर्षीय मासूम के साथ दरिंदें ने हैवानियत की सारी हदें पार कर शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस इंसान के रूप में छुपे हैवान की तलाश में जुट गई है।
तकसींगपुर गॉव निवासी दिनेश राजपूत अपनी पत्नी मीरा व अपने पांच वर्षीय बेटे हिमांशु व तीन वर्षीय बेटी मानसी के साथ घर के बाहर सो रहे थे, तभी जब देर रात मीरा की आँख खुली तो देखा की उसकी बच्ची चारपाई से गायब है तुरंत ही उसने रमेश को जगाया और बेटी के गुम होने की बात बताई।
रमेश ने तुरंत ही शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और मानसी के गायब होने की बात बतायी ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते ग्रामीणों ने बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है इस बात का अंदेशा लगाते हुए खोजबीन शुरू कर दी।
तकरीबन तीन बजे तक ग्रामीणों के साथ दिनेश अपनी बेटी को खोजता रहा। फिर थक हार कर वापस घर लौट आया और उजाला होने का इंतजार करने लगा। जैसे ही सुबह हुई ग्रामीणों संग दिनेश ने फिर से खोजबीन शुरू की और घर के पीछे ही मक्के के खेत में मासूम के बाबा विजय कुमार को कपड़े नजर आये।
जैसे ही वो खेत के और अंदर पहुंचे तो देखा की उनकी प्यारी चिडि़या रक्तरंजित अवस्था में निवस्त्र पड़ी है और उसकी बायीं आँख से खून निकल रहा था साथ ही गले में निशान के साथ साथ उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान थे जिससे ये साफ होता है कि रेपबाद मासूम को मौत की नींद सुलाया गया है।
घटना का पता चलते ही पूरे गॉव में सनसनी फैल गयी ग्रामीणों ने शव उठाकर घर पर ले आये इसके बाद मझावन चैकी पहुंचकर पुलिस को सुचना दी। सूचना मिलते ही बिधनू थानाध्यक्ष रामलाल पाण्डेय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना की गंभीरता भांपते हुए एसपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे और गहनता से छानबीन की। फाॅरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को साक्ष्य जुटाने में काफी मुश्किलें सामने आईं, क्योंकि ग्रामीणों द्वारा घटना स्थल पर चहलकदमी करने से साक्ष्य काफी हद तक मिट गये थे। फिलहाल घटना स्थल से टीम ने मृतका के कपड़ांे के साथ एक ताबीज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
आक्रोशित ग्रामीणों को दिया न्याय का भरोसा
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि अपराधी को जल्द ही पकड़ा जायेगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उधर बिधनू पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही शक के अधार पर गांव के ही दो युवको को पूछतांछ के लिए थाने लेकर आईं है।
रक्षाबन्धन पर रह जाएगी भाई की कलाई सूनी
अपनी बहन की मौत से बेखबर हिमाशुं को कौन बंधेगा राखी उसकी इकलौती बहन को हैवान ने उससे छीन ली और रक्षाबन्धन के आने वाले त्योहार में उसकी कलाई को सुनी कर पूरे परिवार को जिंदगी भर का गम दे गया।