Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली : जुड़वा भाइयों की वांशिग मशीन टैंक में गिरकर मौत - Sabguru News
Home Breaking दिल्ली : जुड़वा भाइयों की वांशिग मशीन टैंक में गिरकर मौत

दिल्ली : जुड़वा भाइयों की वांशिग मशीन टैंक में गिरकर मौत

0
दिल्ली : जुड़वा भाइयों की वांशिग मशीन टैंक में गिरकर मौत
three year old twins die after falling into washing machine in delhi's
three year old twins die after falling into washing machine in delhi's
three year old twins die after falling into washing machine in delhi’s

नई दिल्लीं विजय विहार इलाके में वांशिग मशीन के टैंक में गिरकर तीन साल के दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई।

हादसे के वक्त बच्चों की मां वाशिंग पाउडर लाने घर के पास की दुकान तक गई थी। इस बीच दोनों बाथरूम में मशीन के पास रखे कपड़ों के ऊपर चढ़कर पानी भरे टैंक में सिर के बल गिर गए।

घर लौटी मां ने जब दोनों बच्चों को नहीं देखा तो उन्हें दोनों के गुम होने की आशंका हुई। पास-पड़ोस में दोनों को ढूंढने के बाद उन्होंने पति और पुलिस को सूचना दी। घर पहुंचे पति ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो दोनों सिर के बल वासिंग टैंक में गिरे पड़े थे।

दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रविन्द्र सिंह सपरिवार बी-823 रोहिणी सेक्टर-1 में रहते हैं। वह कोटेक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

परिवार में पत्नी रेखा और तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा आदी 10 साल व दोनों जुड़वा नकक्ष और निशांत उर्फ नीशु तीन साल के है। शनिवार को रविन्द्र अपने ऑफिस चले गए और बड़ा बेटा स्कूल।

करीब साढ़े बारह बजे दोनों जुड़वा बच्चों को उनकी मां ने नहलाया और कपड़े वाशिंग मशीन के पास निकालकर रख दिए। दोनों बच्चे पास में खेल रहे थे। इसके बाद उनकी मां वाशिंग पाउडर लाने घर के पास की दुकान पर चली गई।

करीब 12.45 बजे घर लौटी तो दोनों बच्चे घर पर नहीं थे। उन्हें दोनों को घर से किसी के द्वारा उठा ले जाने की शंका हुई। उन्होंने दोनों को घर के आसपास तलाशा और पति को सूचना दी। इस बीच करीब 1.10 बजे पड़ोसी ने दोनों के गुम होने की सूचना पुलिस को दी।

इस बीच दोनों की तलाश में रविन्द्र घर के बाथरूम में पहुंचे। जहां दोनों सिर के बल वाशिंग मशीन के पानी से भरे टैंक में गिरे हुए थे।

दोनों को तुरंत रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।